आगरा। दीपावली के पावन पर्व पर तेज रफ्तार के कहर ने एक घर की खुशियों को छीन लिया। तेज रफ्तार का कहर इतना भीषण था कि मारुति बलेनो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगाई और बलेनो सवार लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस और यूपीडा मौके पर पहुँच गयी और लोगों को मारुति बलेनो से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया लेकिन इस हादसे में एक युवती ने अपनी जान गंवा दी।
घटना थाना डौकी क्षेत्र के गांव गुड़ा के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। ड्राइवर भूलवश रास्ता भटक जाने पर कार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ले गया और तेज रफ्तार में मारुती बलेनो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठी मुंबई की युवती की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। उसकी साथी दोस्त और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने यूपीडा की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे को देखकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने कार से शायली पुत्री इकनाथ पवार और स्मृति नाईक पुत्री प्रमोद नाईक को किसी तरह बाहर निकाला। जबकि शहीदा हर्ष नैन (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ड्राइवर आकाश निवासी दिल्ली भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है। शायली गंभीर रूप से घायल है, जबकि स्मृति के मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद युवतियों का बुरा हाल था। ड्राइवर आकाश ने बताया कि वह इन तीनों को लेकर दिल्ली से आगरा आ रहा था। भूलवश यमुना एक्सप्रेस वे से उतरने की बजाय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चढ़ गया और हादसे का शिकार हो गया। घायलों को आगरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यूपीडा कर्मचारियों ने युवतियों के परिजनों को सूचना दे दी है।