Home » तेज गति से आ रहे कैंटर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, ट्रॉली पलटने से दो युवक दबे, एक की मौत

तेज गति से आ रहे कैंटर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, ट्रॉली पलटने से दो युवक दबे, एक की मौत

by admin
A canter coming at a fast speed collided with a tractor, two youths were buried by trolley overturning, one died.

आगरा के थाना क्षेत्र बरहन में जलेसर मार्ग पर आलू के बोरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रैक्टर सामने वाले दूसरे ट्रैक्टर से टकरा गया और ट्रॉला सहित पलट गया। इस घटना में दो युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिसमें से एक की इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।

घटना बरहन थाना क्षेत्र के जलेसर मार्ग की है। जहां कोल्ड स्टोरेज में आलू जमा करने जा रहे आलू के बोरों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से एक कैंटर ने टक्कर मार दी। इसके बाद पास में ही खड़े ट्रैक्टर के ऊपर यह आलू से भरा ट्रैक्टर चढ गया। जिसके बाद ट्रॉला पलट गया और रास्ते में खड़े दो युवक ट्रॉला के नीचे आ गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आलू के बोरे हटाकर दोनों युवकों को बाहर निकाला जिसमें दोनों की हालत गंभीर थी।

दोनों को ग्रामीण इलाज के लिए ले जाने लगे, तभी रास्ते में संतोष पुत्र शिवराज सिंह निवासी आवल खेड़ा की मौत हो गई जबकि अभी दूसरा घायल गंभीर है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।टक्कर मारने के बाद चालक कैंटर को भगा ले गया। सूचना पर थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी चौराहे पर बेरिया डालकर कैंटर को पुलिस ने रुकवा लिया और चालक सहित हिरासत में ले लिया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles

Comments are closed.