Home » बारातियों से भरी बस और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, 3 की हालत नाजुक

बारातियों से भरी बस और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, 3 की हालत नाजुक

by admin
A bus and truck filled with wedding clashes, half a dozen injured, 3 in critical condition

Agra. थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे-11 पर तेरह मोरी बांध के समीप उस समय कोहराम मच गया जब बारातियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस भीषण हादसे के बाद लोगों की चीखें चारों ओर गूँजने लगी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना स्थल पर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को फतेहपुर सीकरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। तीनों को बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया है।

इस हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर से फतेहपुर सीकरी चार हिस्सा में बारात आई थी। शादी की खुशियों को लेकर सभी बाराती काफी उत्साहित थे लेकिन थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे-11 पर तेरह मोरी बांध के समीप रोंग साइड से आ रहे ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी और खुशियां चीखों में तब्दील हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में मौजूद बारातियों की चीख-पुकार मचने लगी। इस भीषण हादसे में आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलीस ने सभी को फतेहपुर सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में तीन बराती गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।

फतेहपुर सीकरी अस्पताल में मौजूद चिकित्सक पीयूष अग्रवाल ने बताया कि हादसे में घायल तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया है लेकिन 3 बारातियों की स्थिति ज्यादा खराब है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles