Home » पुलिस ने पकड़ा 25 हज़ार का ईनामी बदमाश

पुलिस ने पकड़ा 25 हज़ार का ईनामी बदमाश

by admin

आगरा जिले से अपराध को खत्म करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार प्रयास कर रहे हैं और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के नेतृत्व में कर रहे टीम को सफलता भी हाथ लग रही है। सोमवार को भी आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। आगरा पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को धार दबोचा और कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलीगढ का वांछित 25000 का इनामी अपराधी जाजऊ की ओर से आ रहा है। क्षेत्रीय फतेपुर सीकरी पुलिस ने अपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिशा निर्देश पर जाल बिछाया और खूंखार अपराधी को जाजऊ अंडर पास के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधी से चोरी की मोटर साइकिल और तमंचा सहित नगदी बरामद की है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश इमरान है और अलीगढ में कई मुकदमो में वांछित चल रहा है जिस पर अलीगढ पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पकड़ने के दौरान बदमाश इमरान ने 315 बोर के तमंचे से फायर भी किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने जान पर खेल कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Comment