आगरा। मलपुरा थाने के सामने दनादन फायरिंग से पूरा इलाका गूंज उठा। RSS नेता अजीत चाहर के हाथ में रिवाल्वर और दना दन फायर करता जीप चालक अजीत चाहर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा था। ऐसा लग रहा था कि मानो पुलिस का खौफ खत्म हो चुका हो।
घटना मंगलवार सुबह की है। बरारा गांव में एक युवती के मामले को लेकर पंचायत चल रही थी। पंचायत में समझौता ना होने पर छेड़खानी की शिकायत नंबर पर यूपी 100 की शिकायत पर पहुंची। पुलिस ने सीमा प्रधान के पति को हिरासत में ले लिया और फिर दोनों पक्ष मालपुरा थाने आ गए मालपुरा थाने पर दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल ही रही थी कि तभी RSS नेता अजीत चाहर वहां आ गया।
आरोप है कि सिपाही अरविंद ने अजीत चाहर का साथ दे रहा है। इस मामले में विवाद बढ़ गया। नशे में डूबे अजीत चाहर ने अपनी रिवाल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थाने के अंदर चली जिससे पुलिस में हड़कंप मचा गया। जबकि दनादन फायरिंग से थाने पर मौजूद दो शख्श घायल हो गए।
थाने पर फायरिंग की घटना के बाद से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। महिला ने आरोप लगाया कि साथी सिपाही की मदद के चलते RSS नेता अजीत चाहर हाथ में रिवाल्वर लिए आराम से फरार हो गया। भारी संख्या में थाने में पुलिस बल तैनात हो गया पूरे इलाके को छावनी बना दिया गया जबकि आनन-फानन में पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।