आगरा। हरियाली तीज उत्सव में हर तरफ उल्लास और उमंग की बहार बिखरी थी। हरे परिधान और सोलह श्रंगार कर तीजोत्सव में भाग लेने पहुंची सखियों ने एक दूसरे को तीजोत्सव की शुभकामनाएं दीं। माथे पर टीका और हाथों में हरे रंग चूड़ियों पर बंधी लम्बी कलीरें। हर सखी का श्रंगार एक दूसरे को मात देता नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. नीरजा पाठक ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ढोलक की थाप पर सावन के मल्हारों की स्वरलहरियों के साथ महिलों ने खूब नृत्य किया। इस अवसर पर हरियाली तीज उत्सव से सम्बंधिक प्रश्नोत्तरी भी रखी गई। सखियों के श्रंगार और सही उत्तर के आधार पर तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निक्की निगम प्रथम, मालती द्वितीय और सुनीता शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं।
तीन दिवसीय मेहंदी व राखी प्रशिक्षण का भी किया गया आयोजन
इस अवसर पर 23-25 जुलाई तक तीन दिवसीय मेहंदी व राखी प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया। जिसमें राखी बनाने के प्रशिक्षण में 40 व मेहंदी लगाने के प्रशिक्षण में 100 युवक, युवतियों व महिलाओं ने भाग लिया। आज फाइनल राउंड में बेहतरीन कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए राखी में 15 व मेहंदी में 20 युवतियों ने अपना स्थान बनाया। राखी प्रतियोगिता में अतुल, धानी व योगेश और मेहंदी प्रतियोगिता में चाहत, तुलसी व चंचल विजेता रहीं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. पीके मिश्रा, महामंत्री संजय सिंघल, कोषाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, उपाध्यक्ष महेश त्यागी, सेवा भारती मातृ मण्डल की कार्यक्रम संयोजिका डॉ. मंजू सिंघल, रीना चौहान, मीरा कुशवाह, बीना त्यागी, पायल अग्रवाल, मधु सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। संचालन पूनम वर्मा ने किया।