स्थानीय सपा नेता सुरेंद्र चौधरी, कृष्णकांत और उनके साथियों की गुंडई और दबंगई से दुखी एक पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन कमिश्नरेट आगरा के कार्यालय पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है. दरअसल मामला एक जमीन की सौदेबाजी और रूपों के लेनदेन को लेकर है पीड़ित देवेंद्र कुमार उर्फ डीके कि अगर बात मानी जाए तो स्थानीय सपा नेता सुरेंद्र चौधरी ने जमीन की सौदेबाजी को लेकर देवेंद्र कुमार उर्फ डीके से संपर्क किया..
जमीन खरीदने के लिए दबाव बनाया..दो बार जमीन की सौदेबाजी को लेकर टोकन मनी दिया और फिर वापसी कर ली पीड़ित डीके का कहना है की तीसरी बार जब जमीन का सौदा हो रहा था.स्थानीय सपा नेता सुरेंद्र चौधरी और कृष्णकांत को साफ कह दिया गया था कि अगर मामला कैंसिल हुआ टोकन मनी वापस नहीं होगी.बावजूद इसके स्थानीय सपा नेता सुरेंद्र चौधरी और कृष्णकांत ने तीसरी बार भी सौदा कैंसिल कर दिया मगर फिर भी पीड़ित ने 85% रकम वापसी करा दी है..
आप एक स्थानीय सपा नेता सुरेंद्र चौधरी और कृष्णकांत लगातार दबाव बना रहे हैं पीड़ित को धमका रहे हैं गाली गलौज कर रहे हैं अपने साथ अनहोनी की घटना की आशंका जताते हुए पीड़ित देवेंद्र कुमार उर्फ डीके ने पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार के कार्यालय पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है.इतना ही नहीं पीड़ित का कहना है कि अगर इस दौरान उनका और उनके परिवार को कुछ भी होता है तो स्थानीय सपा नेता सुरेंद्र चौधरी, कृष्णकांत और उनके साथियों की जिम्मेदारी होगी।