- फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रांड मर्क्योर के कन्वेंशन सेंटर में हुआ आयोजन
- वेडिंग इंडस्ट्री के विस्तार को लेकर उद्यमियों ने किया मंथन, एकजुट होकर चलेंगे विकास पथ पर
आगरा। वैवाहिक सीजन शुरु होने में बस अब चंद दिन ही शेष हैं। ये सीजन समाजिकता के बढ़ावे के साथ ही आर्थिक विकास का मजबूत स्तंभ बनता है। इसी विचार पर मंथन करते हुए वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन उप्र द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रांड मर्क्योर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
संरक्षक राजेश गोयल माना, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी, महासचिव संदीप उपाध्याय, होटल के महाप्रबंधक विवेक महाजन ने वैवाहिक तिथियों पर आधारित वेडिंग सीजन कैलेंडर 2025 जारी किया।
अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि 2025 का वैवाहिक सीजन समूचित विकास का सीजन रहने वाला है। पूरे वर्ष में 75 से अधिक वैवाहिक तिथियां चिन्हित की गयी हैं। इसके अलावा विवाह से जुड़े अन्य आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहते हैं। तिथियों की संख्या और वैवाहिक आयोजनों को लेकर वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग उत्साहित हैं और अपने− अपने स्तर से तैयारियां पूर्ण कर चुके हैं।
महासचिव संदीप उपाध्याय ने कहा कि आगरा को इस वर्ष डेस्टिनेशन वेडिंग की दृष्टि से भी आगे ले जाने का प्रयास संस्था द्वारा किया जाएगा। विवाह से जुड़े हर आयोजन को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे ताकि बाहर से आने वाले अतिथि आगरा में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रभावित हों और आगरा वैवाहिक पर्यटन की दृष्टि से पहचान बनाने की ओर अग्रसित हो सके।
महाप्रबंधक विवेक महाजन ने कहा कि पर्यटन विकास में डेस्टिनेशन वेडिंग का बड़ा योगदान है होटल का बड़ा व्यापार पर्यटकों के साथ वैवाहिक आयोजन और समझ से भी प्रमुखता से जुड़ा है हमें खुली मन के साथ सभी सेक्टर में काम करना होगा आगरा ऐतिहासिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बड़ा केंद्र पर्यटकों को करता है आकर्षित
इस अवसर पर राहुल चौहान हनी गर्ग, रमन सेठिया, अरुण सक्सेना, पुनीत अग्रवाल डॉ अनुपम श्रीवास्तव सनी सोबती, शिखा जैन, पियूष सिंगल अखिल अग्रवाल हर्ष सिसोदिया मनोज शर्मा, सीपी शर्मा, एडमिनिस्टेटर सागर तोमर, अनिल सविता आदि उपस्थित रहे।