Agra. मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने बाइक सवार को उड़ा दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद क्रेटा गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। इस गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था और गाड़ी बिना नंबर प्लेट के ही सड़क पर दौड़ रही थी। मौके पर जब लोगों से वार्ता हुई तो लोगों का कहना था कि अभी डिप्टी सीएम का काफिला जगनेर की ओर निकला है और यह गाड़ी काफिले के पीछे दौड़ रही थी जिसने बाइक सवार को उड़ा दिया।
जानकारी के मुताबिक आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा करने के लिए आगरा आए थे। कार से बाय रोड जगनेर की ओर जा रहे थे। डिप्टी सीएम का काफिला जब सड़क पर दौड़ रहा था तो उस काफिले के पीछे भाजपा का झंडा लगा हुई एक कार भी दौड़ रही थी। अचानक से इस कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस घटना को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
इस पूरे मामले को लेकर जब मलपुरा थाना प्रभारी से वार्ता हुई तो उनका कहना था कि गाड़ी डिप्टी सीएम के काफिले के पीछे दौड़ रही थी जिसने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। बाइक सवार मधु नगर का रहने वाला है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।