• श्री मोरवीनन्दन सेवा मंडल द्वारा किया जा रहा है दिव्य कथा का आयोजन
• कथा से पूर्व 5001 कलश की निकलेगी यात्रा, कोठी मीना बाजार में होगा आयोजन
• श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज होंगे कथा व्यास
आगरा। आगामी 28 मार्च से होने जा रही देश की सर्वप्रथम श्रीखाटू श्याम जी भगवत कथा की व्यवस्थाएं संभालने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित श्री खाटू श्याम जी भगवत कथा कार्यलय पर बैठक का आयोजन किया गया। श्री खाटू श्याम जी भगवत कथा का आयोजन श्री मोरवीनन्दन सेवा मंडल द्वारा किया जा रहा है।
संस्थापक अमित अग्रवाल और राम अग्रवाल ने बताया कि कोठी मीना बाजार में 28 मार्च से 3 अप्रैल तक सप्त दिवसीय कथा आयोजन होगा। देश की सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम जी भगवत कथा के व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज (जयपुर) होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यालय पर हुयी बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति के संरक्षक मधु बघेल, हेमेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल और जीतू चैधरी, अध्यक्ष राम अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक आर्या, महामंत्री अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, संयोजक मनीष “अग्रसेना”, सह कोषाध्यक्ष दिग्विजय पचैरी, महिला अध्यक्ष सुमन गोयल, महिला जिला संयोजिका बबिता पाठक, उपाध्यक्ष पवन मित्तल, उप महामंत्री संजय अग्रवाल को बनाया गया।
अब तक देश-दुनिया में श्री खाटू श्याम जी भजन संध्या के आयोजन से श्याम प्रेमी परिचित भी हैं और बढ़चढ़ कर सहभाग भी करते हैं। किंतु ये पहला अवसर होगा जब भगवान के उस भक्त की कथा का श्रवण होगा जिन्होंने अपने शीश का दान करके भगवान का नाम प्राप्त किया। सात दिवसीय कथा के आरंभ पर मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 5001 कलशों को लेकर महिलाएं पीत परिधानों में बैंड बाजे के साथ चलेंगी।बैठक में नेहा, मोहिनी, तनुज गर्ग, जीनेश अग्रवाल, सतीश, सोनम पाराशर, तपेश राज आदि उपस्थित रहे।