आगरा। भोले बाबा पार्क सेवा समिति, कमला नगर द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 23 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। आज शुक्रवार को समिति के पदाधिकारियों ने आमंत्रण पत्रिका का विमोचन करते हुए पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी और पूरे शहरवासियों को इस शिव महापुराण कथा में भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम संयोजक श्रीकृष्ण मिश्र ने बताया कि पंडित जय प्रकाश शास्त्री जी, वृंदावन वाले के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा सुनने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। 7 दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन 23 जुलाई दिन रविवार को कॉलोनी की देवी स्वरुपा माँ-बहिनें 108 कलश धारण करते हुए भोले चौक से जैन पार्क होते हुए, नवीन जैन (पूर्व महापौर) के निवास से होते हुए, ‘‘महामृत्युंजय’’ मंत्र का जाप करते हुए सभी को आमंत्रित करेंगी। मधुर बैण्ड बाजे और भोले बाबा की झाँकी पर पुष्पवृष्टि व जगह जगह स्वागत का अलग ही नजारा होगा।
ये होंगे कार्यक्रम
23 जुलाई – भव्य कलश यात्रा
24 जुलाई – भैरव उत्पत्ति, शिवलिंग स्थापना
25 जुलाई – शिव-पार्वती विवाह
26 जुलाई – गणेश जन्म
27 जुलाई – जलंधर-शंखचूड़ उद्धार
28 जुलाई – शिव अवतार वर्णन
29 जुलाई – बारह ज्योर्तिलिंग वर्णन
30 जुलाई – भंडारा
पत्रिका विमोचन के अवसर पर प्रमुख रूप से संयोजक श्रीकृष्ण मिश्र, सदस्य योगेश जैसवाल, डॉ संजय धवन, डॉ. जी.एस. जैन, केशव गोयल, राधे बाबू, योगेश गुप्ता, रवि अग्रवाल, पारुल, राधा शर्मा, यश्वी गोयल, सुमन अग्रवाल एवं समिति के गणमान्य लोग व देवी स्वरुपा महिलायें उपस्थित रहीं।