Home » नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, नगर विकास मंत्री रहे मौजूद

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, नगर विकास मंत्री रहे मौजूद

by admin

Agra. आगरा शहर की सरकार ने आज शपथ ले ली। शपथ ग्रहण समारोह आज सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सभी पार्षदों के साथ शपथ ली। सबसे पहले जिलाधिकारी आगरा नवनीत चहल ने हेमलता दिवाकर को महापौर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद महापौर हेमलता दिवाकर ने शहर के 100 वार्डों से चुने गए पार्षदों को शपथ दिलाई। 20-20 के क्रम में पार्षदों को बुलाया गया और उनकी शपथ कराई गई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित हेमलता दिवाकर ने शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्राथमिकताओं को सभी के सामने रखा। इस पूरे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने शिरकत की। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को शुभकामनाएं भी दी।

पूर्व महापौर ने चांदी का दंड सौंपा

शहर की सरकार और हेमलता दिवाकर को महापौर पद की शपथ दिलाई जाने से पहले पूर्व महापौर नवीन जैन ने दंड सौंपने की प्रथा को जारी रखा। पूर्व महापौर नवीन जैन ने नवनिर्वाचित महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को चांदी का महापौर दंड सौंपकर आगरा शहर की सत्ता हस्तांतरित की। इसके बाद पुष्प वर्षा और मंत्रोच्चारण के बीच जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ठीक 12:20 बजे महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा को शपथ दिलाई। उसके बाद महापौर ने 100 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई।

भीड़ के चलते चरमराई व्यवस्था

शहर की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था। महापौर के साथ-साथ 100 पार्षदों को शपथ लेनी थी। इसलिए उनके परिवार के साथ साथ उनके समर्थक पार्टी नेता और पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में सूरसदन प्रेक्षागृह पहुंचे थे। स्थिति यह हो गई थी कि सूरसदन प्रेक्षागृह पूरा खचाखच भर गया था। जितने लोग अंदर से उतने ही बाहर खड़े हुए थे, इसके चलते व्यवस्थाएं भी पूरी तरह से चरमरा गई। पुलिस को भी व्यवस्था संभालने के लिए हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा।

शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवकार ने पद के साथ आगरा के विकास की शपथ ली। उन्होंने भरोसा दिया कि वह आगरा को खूबसूरत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उनका कहना था कि आगरा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए योजनाएं चल रही है, उन योजनाओं पर काम करना है, उन्हें पूरा कराना है। साथ ही नई योजनाओं को भी लागू करा कर आगरा शहर को सुंदरता व स्वच्छता में नंबर वन बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री एके शर्मा के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, डॉ. धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment