Home » ट्रैन में छूट गया था कीमती सामान से भरा बैग, ऑन ड्यूटी स्टॉफ की तत्परता आई काम

ट्रैन में छूट गया था कीमती सामान से भरा बैग, ऑन ड्यूटी स्टॉफ की तत्परता आई काम

by admin

Agra. खजुराहो एक्सप्रेस में सफर कर रहे फैजल नाम के यात्री के चेहरे पर उस समय चिंताओं की लकीरें देखने को मिली जब आगरा कैंट स्टेशन पर उतरते वक्त उनका एक बैग ट्रैन में ही छूट गया। जिसमें उसके जरूरी डॉक्यूमेंट और पैसे थे। पीड़ित यात्री ने तुरंत इसकी सूचना ऑन ड्यूटी कार्यरत स्टाफ नरेश वर्मा को जानकारी दी और मदद मांगी। ऑन ड्यूटी स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना गुजरात एक्सप्रेस में सफर कर रहे स्टाफ को दी। स्टाफ ने सही सलामत बैग प्राप्त किया और फिर आगरा कैंट स्टेशन पर यात्री को सुपुर्द किया गया। जिसके बाद यात्री के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली।

मामला खुजराहो एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ। फैजल नाम के यात्री का पर्स आगरा छावनी स्टेशन पर उतरते समय A-2 कोच बर्थ संख्या-19 पर छूट गया था। यात्री उदयपुर से आगरा छावनी स्टेशन तक सफर कर रहा था। यात्री ने अपनी मदद के लिए उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ नरेश वर्मा से मदद मांगी। ऑन ड्यूटी स्टाफ द्वारा उनकी यात्रा का पूरा विवरण लेकर गाड़ी संख्या- 19666 खजुराहो एक्सप्रेस मे कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ मुख्य टिकट निरीक्षक धर्मपाल मीना एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक जितेंद्र दिवाकर को मैसेज किया। टिकट निरीक्षक द्वारा तत्परता से A-2 कोच बर्थ संख्या-19 पर जा कर देखा तो यात्री का बैग सही सलामत सीट पर मिला।

बैग को अपने कब्जे में लेकर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा कार्यालय को सूचित किया कि बैग सुरक्षित मिल गया है। टिकट निरीक्षक द्वारा वापिस आगरा आने के बाद उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा में यात्री को बैग सत्यापन करने के बाद सुपुर्द किया। आवश्यक कागजात जिसमे पेन कार्ड, आधार कार्ड, पर्स, 3500 रु. सहित वापिस किया।

यात्री अपना बैग पाकर खुश हुआ और रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया। खजुराहो एक्सप्रेस में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ मुख्य टिकट निरीक्षक धर्मपाल मीना एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक जितेंद्र दिवाकर ,उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ नरेश वर्मा द्वारा किये गये कार्य की तारीफ की।

Related Articles

Leave a Comment