आगरा। युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (वाईईपी) के अंतर्गत भारत के मित्र राष्ट्रों के 18 देशों के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स अपने भारत भ्रमण के दौरान आज आगरा आए, जिसमें उन्होंने ताजमहल का भ्रमण कर भारतीय संस्कृति और स्मारकों के बारे में जाना।
आगरा आगमन पर एनसीसी आगरा के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल कर्मजीत सिंह ने इन सभी कैडेट्स का स्वागत किया। साथ में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं 1 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शशि कुमार राय ने समस्त व्यवस्थाएं संभाली।
मित्र राष्ट्र नेपाल, मालदीप, भूटान, अमेरिका, रूस, किर्गिस्तान, उज़्बेकिस्तान, मलेशिया, ब्रिटेन, ब्राज़ील, सूडान, मंगोलिया, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, मोजांबिक, फिजी, सेशेल्स देशों के 201 एनसीसी अधिकारी एवम् कैडेट्स भ्रमण दल में सम्मिलित हैं।
कल शुक्रवार प्रातः 9.00 बजे सभी विदेशी कैडेट्स स्थानीय कैडेट्स के साथ मेहताब बाग में पुनीत सागर अभियान में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन अमित अग्रवाल, सूबेदार मेजर बलदेव सिंह, सूबेदार रमेश कुमार, सूबेदार नरेंद्र कुमार, सूबेदार आशिक थापा, हवलदार प्यारेलाल, हवलदार अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6