नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का पहली बार सीधा प्रसारण, प्रधान न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति का किया गया प्रसारण, फूट-फूट का रोए वकील। खबर में देखिए सीधे प्रसारण का लिंक
देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का शुक्रवार को सीधा प्रसारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण की सेवानिवृत्ति के मौके पर सेरेमोनियल बेंच बैठी थी, इसकी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया।
मुख्य न्यायाधीश के विदाई कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्त दुष्यंत दवे फूट-फूट कर रोए। उन्होंने कहा, सीजेआई रमण ने दृढ़ता के साथ अपना कर्तव्य निभाया। एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह जनता के जज रहे। न्यायपालिका, कार्यपालिका और संसद के बीच शक्ति संतुलन बनाए रखा। यह काम भी उन्होंने दृढ़तापूर्वक किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, सीजेआई रमण को अशांतिकाल में भी संतुलन बनाए रखने के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने जजों के परिवार का भी ध्यान रखा। हम बहुत ही अशांत दौर से गुजर रहे हैं। समुद्र में जहाज के लिए चलना मुश्किल है। मुश्किल समय में भी संतुलन बनाए रखने के लिए यह अदालत आपको याद रखेगी। आपने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस कोर्ट की गरिमा और अखंडता बनी रहे।
यहां आपको बताते चलें कि प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण के कार्यकाल का शुक्रवार को अंतिम दिन है। इस मौके पर सुनवाई कर रही उनकी पीठ की कार्रवाई का सीधा प्रसारण किया गया। विदाई समारोह में कई जजों और अधिवक्तााओं ने उनके प्रति सम्मान पूर्ण शब्दों में अपनी बात कहीं।
इस दौरान मनोनीत नए चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस हिमा कोहली के साथ उन्होंने पीठ साझा की। पीठ ने प्रतीकात्मक रूप से एक मामले की सुनवाई की।
ये रहा लिंक
इस लिंक के जरिए सुप्रीम कोर्ट की लाइव कार्रवाई देखी जा सकती है। https://webcast.gov.in/events/MTc5Mg