आगरा। रात के समय गांव में पशुओं पर हमला करने वाले लकड़बग्घा जंगली जानवर को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाज का पुरा में गुरुवार की रात को चंबल के बीहड़ से निकलकर एक खतरनाक जंगली जानवर लकड़बग्घा (हयना) गांव के ग्रामीण चतुर सिंह के घर में घुस गया और पशुओं पर हमला बोल दिया। जंगली जानवर को देखकर किसान के परिवार में हड़कंप मच गया चीख-पुकार मच गई। जंगली जानवर के गांव में पहुंचने से दहशत फैल गई।
किसान की आवाज सुनकर दर्जनभर से अधिक ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एकत्रित हो गए और जंगली जानवर को चारों तरफ से घेराबंदी कर घेर लिया। जिस पर जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर भी हमले का प्रयास किया। खतरनाक जानवर से ग्रामीणों ने अपने बचाव के लिए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। एकत्रित ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से खतरनाक जानवर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जिससे जंगली जानवर लकड़बग्घा की मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा जानवर को लाठी-डंडों से मारते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से वन विभाग सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लकड़बग्घा जानवर को मौत के घाट उतारने के मामले में वन विभाग कर्मियों द्वारा जांच की जा रही है।
चंबल सेंचुरी बाह क्षेत्र रेंजर आरके सिंह राठौर का कहना है कि वीडियो का मामला संज्ञान में आया है जिसे लेकर जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि चंबल नदी में भीषण बाढ़ के चलते नीचे खादर और जंगलों में पानी भर जाने के कारण जंगली जानवर भूखे प्यासे तटवर्ती इलाकों के गांव में पहुंच रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त है।