आगरा रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज का संदेश पढ़कर सभी रेलकर्मी को सुनाया। इसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल की सशस्त्र टुकड़ियों की परेड़ का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। इस शुभ अवसर पर सभी रेल कर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वाहन हेतु उत्साहित किया और उन्हें ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अधिनस्थों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ाये हैं। गाड़ियों में यात्रियों को सुविधा के लिए अपने टिकट चेकिंग स्टाफ को हैण्ड हेल्ड टर्मिनल भी उपलब्ध कराए हैं। हैण्ड हेल्ड टर्मिनल के उपयोग द्वारा न केवल कार्यक्षमता में सुधार हो रहा है। यात्रियों की सुविधा में वृद्धि हुई है बल्कि पेपरलेस कामकाज की ओर भी कदम आगे बढ़े हैं।
हाल ही में ई-निरीक्षण पोर्टल को अपग्रेड किया गया है। इसके उपयोग से अनुपालन कार्रवाई में गतिशीलता आएगी। विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को बढ़ाने की दृष्टि से इस वर्ष हमारे सतर्कता विभाग द्वारा कई प्रणाली सुधार जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर आगरा छावनी स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 के मथुरा एंड पर मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप और अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के टेंट, ब्रिजों, मचान आदि को भी सराहा गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक अकादमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरूस्कार देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि) मुदित चन्द्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) असद सईद, अपर मंडल रेल प्रबंधक (एस.एस) वीरेंद्र वर्मा व स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष भुवनेश सिंह वरि. मंडल इंजीनियर (समन्वय) सहित सभी अधिकारीगण एवं महिला कल्याण संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।