Home » नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, शहर में सेक्टर स्कीम लागू

नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, शहर में सेक्टर स्कीम लागू

by admin
Police administration alert in view of Namaz, sector scheme implemented in the city

आगरा। जुमे के दिन आगरा पुलिस—प्रशासन अलर्ट मोड पर। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च। शहर में सेक्टर स्कीम लागू।

जुमे के दिन आगरा शहर की फिजा खराब ना हो, उपद्रवी उपद्रव न मचा सकें, इसको लेकर आगरा पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। लोगों से अपील की है कि वो नमाज शांति के साथ अदा करें। बेवजह सड़कों पर ना घूमें। शहर की फिजा खराब करने वाले लोगों की भड़काऊ बातों में ना आएं।#agranews

सदर थाना क्षेत्र के शुक्रवार सुबह संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी। सदर थाना क्षेत्र के जितने भी संवेदनशील इलाके थे, सभी में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि आम व्यक्ति में पुलिस के प्रति​ विश्वास पैदा हो, इसके लिए आज फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लोगों को समझाया कि किसी की बातों में आकर अप्रिय घटना को अंजाम न दें।#agrapolice

शहर में सेक्टर स्कीम लागू
जुमे की नमाज को देखते हुए आगरा पुलिस ने शहर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी है। शहर को सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट और क्षेत्र अधिकारी की ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे वह अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा के मध्य नजर सभी कवायदों को अमलीजामा पहना सके।

300 पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग की
एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह रकाबगंज मंटोला शाहगंज थाना क्षेत्र में लगभग 300 पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग की गई है। सभी से अपील की गई है कि वे किसी की बातों में ना आएं। अफवाह पर भी ध्यान ना दें। शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं और भ्रामक प्रचार ना हो, इसके लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Comment