Home » मथुरा में अग्निपथ के विरोध में हाईवे जाम, बसों में तोड़फोड़

मथुरा में अग्निपथ के विरोध में हाईवे जाम, बसों में तोड़फोड़

by admin
Highway jam, buses vandalized in protest against Agneepath in Mathura

आगरा। अग्निपथ के विरोध में मथुरा में गुस्साए युवकों का हंगामा। हाईवे पर किया जमकर तोड़फोड़।

सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं को रास नहीं आ रही है। युवाओं का आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है। गुरुवार को देश भर में जमकर प्रदर्शन हुए। ताजा मामला मथुरा से आ रहा है। मथुरा में योजना के विरोध में युवा मथुरा हाईवे पर उतर आए। उन्होंने सेना भर्ती की नई नीति को लेकर अपना आक्रोश जताया। हाईवे पर जमकर हंगामा काटा।

आपको बताते चलें कि सेना भर्ती की नई नीति के विरोध में गुरुवार को आसपास के गांवों के नवयुवकों ने मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में रैपुरा जाट के समीप आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया था। शुक्रवार को गुस्साए युवाओं ने थाना हाईवे क्षेत्र के नरहौली चौराहे के समीप आगरा—दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अराजकता पैदा कर दी। मथुरा हाईवे पर लगी रैलिंग्स को काटना शुरू कर दिया। जमकर तोड़फोड़ करने लगे। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने उपद्रवियों को खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन युवा विरोध करते रहे।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उपद्रवियों ने हाईवे की रैलिंग्स को उखाड़ फेंका है। पथराव करते हुए बसों के शीशे आदि को तोड़ डाले हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment