Home » एक्शन में एसएसपी आगरा, कई सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई

एक्शन में एसएसपी आगरा, कई सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई

by admin
SSP Agra in action, suspension action on many soldiers

आगरा। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह तत्पर हैं। वही अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है। एसएसपी आगरा ने 7 कांस्टेबल और 1 फॉल्वर को सस्पेंड कर दिया है। वह बिना किसी अनाधिकृत सूचना के गैरहाजिर चल रहे थे। एसएसपी आगरा की इस कार्रवाई से हलचल मच गई है।

एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने आरक्षित जोगेंद्र सिंह खेड़ा राठौर, आरक्षित सुनील नायक थाना सैया, आरक्षी नितिन बालियान थाना रकाबगंज, आरक्षी योगेंद्र कुमार थाना न्यू आगरा, आरक्षी बॉबी कुमार रिजर्व पुलिस लाइन, आरक्षी ह्रदेश कुमार रिजर्व पुलिस लाइन, आरक्षी सौरभ प्रताप रिजर्व पुलिस लाइन, फॉल्वर उपदेश कुमार रिजर्व पुलिस लाइन को निलंबित कर दिया है। इनको समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न रहकर गैर हाजरी के चलते सस्पेंड किया गया है।

Related Articles