Home » अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से कूदने वाली लड़की की इलाज के दौरान हुई मौत

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से कूदने वाली लड़की की इलाज के दौरान हुई मौत

by admin
Girl who jumped from the roof of Akshardham metro station died during treatment

आज गुरुवार को सुबह दिल्ली में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से एक लड़की के कूदने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे बचाने के लिए मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने सूझबूझ से बचाने की कोशिश की थी। लड़की ने छलांग लगा दी थी लेकिन नीचे खड़े जवानों ने उसे बचाने की कोशिश की थी। इस घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी-अभी जानकारी आई है कि लड़की के इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बताते चलें कि आज गुरुवार सुबह अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन नंबर 2 पर वह लड़की अचानक से मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ गई, जिसके बाद CISF के जवान उसे उतरने के लिए समझाने लगे, लेकिन लड़की नहीं मानी। लड़की के छलांग लगाने से पहले कुछ जवान नीचे कंबल और चादर लेकर पहुंच गए और जैसे ही लड़की ने छलांग लगाई, उसे कैच कर लिया गया था। उसके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई थी जिसके चलते उसे इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी।

लड़की द्वारा आत्महत्या के प्रयास की सही वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। वहीं जानकारी में सामने आया है कि लड़की के मां-बाप दिव्यांग है और मृतक लड़की भी मूक-बधिर थी।

Related Articles