Home » राशि के अनुसार रंगों से होली खेलने पर जीवन-परिवार पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव

राशि के अनुसार रंगों से होली खेलने पर जीवन-परिवार पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव

by admin
According to the zodiac, playing Holi with colors has a positive effect on life and family

Agra. होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। इस त्योहार में गुलाल, मिठाई, फाल्गुन के गीत, प्रेम, समरसता इन सभी चीजों का समावेश देखने को मिलता है। इस साल होली 18 मार्च को मनाई जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन अपनी राशि के अनुसार रंग का प्रयोग करना बेहद ही लाभकारी माना जाता है। आप अपनी राशि के अनुसार इन रंगों का प्रयोग होली में जरूर करें जिससे आपको किसी तरह का कष्ट न हो और आपकी समस्याओं का भी समाधान हो सके।

ज्योतिषाचार्य अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि रंग हमारे मन को प्रभावित करते हैं और उसी से वातावरण भी प्रभावित होता है। अगर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार होली के दिन गुलाल और रंग लगवाता है तो उसके मन और जीवन दोनों पर प्रभाव पड़ेगा। उसे शारीरिक और मानसिक कष्टों से दूर रखा जा सकता है तो वहीं बिगड़े काम करने में भी रंग पूरी तरह से सहायता करते हैं।

यह राशि वाले इन रंगों का करें प्रयोग

ज्योतिषाचार्य अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार होली पर मेष एवं वृश्चिक राशि वालों को लाल रंग का गुलाल या फिर रंग से होली की नहीं चाहिए। वृष एवं तुला राशि वाले लाल रंग, मिथुन एवं कन्या वाले हरे रंग, कर्क राशि वाले क्रीम रंग, सिंह राशि वाले मेहरून रंग, धनु एवं मीन राशि वाले पीले रंग व मकर एवं कुंभ वाले हल्के नीले रंग से होली खेलेंगे और यह कलर लगाएंगे तो इन राशि वालों के जीवन में मधुरता आएगी और आपसी संबंध भी मजबूत बनेंगे, साथ ही जो समस्याएं आ रही हैं उनका भी कुछ हद तक निदान हो सकेगा।

Related Articles