Home » सड़क हादसे में युवक की मौत पर परिजनों ने शव रखकर रोड किया जाम, हत्या का लगाया आरोप

सड़क हादसे में युवक की मौत पर परिजनों ने शव रखकर रोड किया जाम, हत्या का लगाया आरोप

by admin
On the death of the youth in a road accident, the relatives blocked the road by keeping the dead body, accused of murder

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव के एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क हादसे में मौत हो गई।परिजनों ने मार्ग पर शव रख जाम लगाया वहीं युवक के साथियों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

जानकारी के अनुसार विक्रम पुत्र राजवीर निवासी बड़ागांव रविवार देर शाम को अपने गांव के ही साथी धीरेंद्र,अरविंद, जितेंद्र के साथ बाइक पर कस्बा बाह गए थे। रात को लौटते समय अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी थी। जिसमें युवक विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई थी तो वहीं धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा था। परिजनों का आरोप है कि साथी जितेंद्र और अरविंद ने विक्रम और धीरेंद्र को शराब पिलाकर साथ में खाना खिलाया। उसी दौरान चारों युवको में विवाद हो गया। आरोप है कि मामला शांत होने पर बाइक पर चारों युवक घर के लिए आ रहे थे। तभी चलती बाइक से दो साथियों ने विक्रम और धीरेंद्र को फेंक दिया। जिससे विक्रम की मौत हो गई और धीरेंद्र गंभीर घायल हो गया था।

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक विक्रम का शव गांव पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने बड़ागांव के पास बाह-जैतपुर मार्ग पर मृतक युवक का शव रखकर जाम लगाकर साथियों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। जाम की सूचना को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवक के परिजनों एवं ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के समझाने पर परिजन मान गए और जाम को खोल दिया। वहीं मृतक युवक विक्रम की पत्नी रेनू ने आरोपी जितेंद्र और अरविंद पर पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना बाह में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles