295
मथुरा ब्रेकिंग न्यूज़
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में आज भाई-बहन के पवित्र त्योहार भैया दूज है। मथुरा में इस दिन यमुना जी में स्नान करने का विशेष महत्व है इस त्यौहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भाई और बहन एक साथ हाथ पकड़कर यमुना जी में स्नान करते हैं बहन अपने भाई को भोजन कराती है। वह उसकी लंबी आयु की कामना करती है। इस दिन भाई और बहन के स्नान करने से मोक्ष प्राप्ति के समय यम की फंस में न फसने से मुक्ति मिलती है। मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर के निकट स्थित बंगाली घाट से लेकर विश्राम घाट तक हजारों श्रद्धालु यमुना जी में स्नान कर अपने आप को बहुत ही धन्य महसूस करते हैं इस तरह से ये पर्व मथुरा में मनाया जाता है। पुलिस प्रशासन भी व्यवस्था कायम में चुस्त दुरुस्त रहता है।