आगरा। बाजार में बसपा प्रत्याशी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बिना अनुमति के पैदल मार्च किया। आचार संहिता एवं कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने बसपा प्रत्याशी सहित अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें बाह विधानसभा से बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने रविवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित अपने समर्थकों के साथ बिना अनुमति के कस्बा पिनाहट बाजार में पैदल मार्च कर अपने लिए वोट मांगे और पार्टी का प्रचार प्रसार किया। बसपा प्रत्याशी द्वारा सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे कस्बा क्षेत्र में पैदल यात्रा कर रैली निकाली गई। जिसमें लोग भीड़ के साथ सटे हुए चल रहे थे और ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं लगे हुए थे। सामाजिक दूरी भी नई बनाई गई। आचार संहिता उल्लंघन एवं कोरोना नियमों का पालन नहीं करने को लेकर पिनाहट पुलिस ने बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा सहित करीब 250 समर्थकों के खिलाफ धारा 144 आचार संहिता उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि बसपा प्रत्याशी द्वारा आप बिना अनुमति के कस्बा बाजार में सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाली गई थी। जिस पर आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।