आगरा। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने आगरा की बाह विधानसभा में बसपा प्रत्याशी को चुनाव में जिताने की अपील करना सुर्खियां बना हुआ है। सपना चौधरी भाजपा की सदस्य हैं और दिल्ली के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उन्हें सदस्यता दिलवाई थी। आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक 17 सेकंड का वीडियो डायल किया है, जिसमें बसपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आई हैं, इससे भाजपाई असमंजस में हैं।
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का हाल ही में आगरा में कोराना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आगरा की बाह विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी नितिन वर्मा को वोट देने की अपील करती नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी का बसपा प्रत्याशी को समर्थन देना भाजपाइयों को चुभ रहा है, क्योंकि जुलाई 2019 में ही सपना चौधरी ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली थी और अब तक वह भाजपा की तारीफ करती नजर आई हैं।
https://youtube.com/shorts/zf_KkCxOwKg?feature=share
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9