उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब ऐसी खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बीच चुनाव लड़ने की चर्चा थी, जिस पर अब विराम लग चुका है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि दोनों बड़े नेता इस बार पार्टी के 300+ के टारगेट को पाने के लिए प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहेंगे।
मालूम हो, ऐसा पहली बार हो रहा है कि योगी आदित्यनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं। उनके लिए गोरखपुर सदर सीट फिक्स की गई है। इसी सीट से आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।