Agra. मंगलवार को उत्तर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कपिल बाजपेई ने अपना नामंकन दाखिल कर दिया। कपिल बाजपेई अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और अपना नामांकन करने के बाद ही जिला मुख्यालय से बाहर निकले। नामांकन करने के बाद कपिल बाजपेई पत्रकारों से रूबरू हुए पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा सरकार के साथ अन्य दलों पर भी जमकर निशाना साधा।
दो टूक शब्दों में बोले कपिल वाजपेई
अपने नामांकन के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए कपिल वाजपेई ने भाजपा के साथ अन्य दलों पर निशाना साधते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि भू माफियाओं और शिक्षा माफियाओं को जनप्रतिनिधि बनाया जा रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधि उत्तर विधानसभा की जनता को नहीं चाहिए। ऐसे लोगों को राजनीति में आने से रोकना है और एक सच्ची राजनीति करनी है इसीलिए उत्तर विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने मुझे सेवक के रूप में भेजा है।
यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली देने से मचा हड़कंप:-
कपिल वाजपेई का कहना है कि सच्ची राजनीति तो आम आदमी पार्टी के संरक्षक संस्थापक अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। दिल्ली में उनकी सरकार में हर किसी को योजनाओं का लाभ और बच्चों को शिक्षा मिल रही है।अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान कहा कि प्रदेश में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, यही सुनते हैं। वर्तमान सरकार में हड़कंप मच गया और लोगों के बिजली के दरों को घटाने के साथ-साथ बिजली के बिल भी आधे कर दिए गए। यही है आम आदमी पार्टी की सच्ची राजनीति, जिसके चलते वर्तमान सरकार और विपक्ष भी घबराया हुआ है।
मूलभूत प्राथमिकताओं को लेकर चुनाव में उतरी है आप पार्टी:-
कपिल वाजपेई का कहना है कि प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने कई अहम मुद्दों को लेकर कदम रखा है। प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। बेरोजगारी चरम पर है।आधी आबादी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में इसीलिए आम आदमी पार्टी ही पूरे प्रदेश में भय मुक्त वातावरण देने प्रदेश का विकास करने और हर व्यक्ति और जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुई है और विधानसभा चुनाव दमखम के साथ लड़ा जा रहा है।
नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल बाजपाई पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ क्षेत्र में झाड़ू लगा रही है। झाड़ू लगाने का उद्देश्य है कि प्रदेश की राजनीति में जो गंदगी भर गई है, उसे दूर करना है और इस बार आम आदमी पार्टी इस राजनीतिक गंदगी को दूर करके रहेगी।
होर्डिंग वॉर रहेगा जारी:-
उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक है। प्रत्याशी कपिल बाजपेई लगातार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पुरुषोत्तम खंडेलवाल और भाजपा सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। क्षेत्र में विकास नहीं हुआ सीवर की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। पेयजल मिला नहीं इन मुद्दों को लेकर उन्होंने होर्डिंग वार छेड़ा है। लगातार वह अपने हॉर्डिंग्स को लगाकर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और बसपा सरकार से सवाल कर रहे हैं कि मेरी क्षेत्र की निधि कहां चली गई है। क्या वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इसीलिए वह इसका जवाब दें।