आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाज का पुरा में जमीनी विवाद के चलते खेत से घर लौट रहे युवक को रास्ते में घेकर दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पुत्र सोरन सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बाज का पुरा थाना मंसुखपुरा का गांव के ही राजपाल सिंह और उसके परिवारीजनों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि युवक के पिता सोरन सिंह को 2 दिन पूर्व दबंग राजपाल एवं उसके अन्य परिवारीजनों ने जमीनी विवाद को लेकर धमकी दी थी। जिसकी शिकायत युवक ओम प्रकाश और पिता सोरन सिंह ने थाने में पुलिस को अवगत कराकर की थी। पुलिस से शिकायत को लेकर दबंग बौखला गए थे।
मंगलवार की देर शाम युवक ओमप्रकाश अपने खेत पर फसल रखवाली के लिए गया था। लौटते समय रास्ते में दबंग विपक्षीगण राजपाल ने अपने अन्य परिवारीजनों के लोगों के साथ युवक को अकेला घेर लिया। युवक ओम प्रकाश पर उक्त सभी लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक को मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर परिजन पहुंचे। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को मरणासन्न हालत में सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। एसओ मंसुखपुरा गिरीश कुमार का कहना जमीनी विवाद में युवक पर गांव के ही लोगों द्वारा हमला किया गया था, जिसमें घायल युवक की मौत हो गई है। अभी तहरीर नहीं आयी है ।तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों के घर पर दबिश दी गई है।
रिपोर्टर ।नीरज परिहार तहसील बाह आगरा