आगरा। पिछले 30 घंटों से आयकर विभाग की टीम आगरा में डेरा डाले हुए है। अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले 3 जूता कारोबारियों के घर पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था। अभी तक वहां जांच पड़ताल चल रही है। बुधवार को भी सुबह से ही विभाग जांच में जुटा हुआ है। किसी को भी अंदर से बाहर आने की अनुमति नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग जूता कारोबारियों का प्रॉपर्टी में किए गए बड़े स्तर पर निवेश के भुगतान के तरीकों की जांच में जुटा हुआ है।
मंगलवार सुबह से ही आयकर विभाग की टीम में आगरा में डेरा डाला था। 3 जूता कारोबारी और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर टीम की जांच पड़ताल जारी है। ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल और नोवा शूज के साथ तारा इनोवेशन पर मंगलवार सुबह से ही विभाग की कार्रवाई चल रही है। बुधवार को भी विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इधर आज सुबह एक अन्य कारोबारी राजेश सहगल के विभव नगर स्थित आवास पर भी टीम पहुंची है। सूत्रों की माने तो कारोबारियों द्वारा साझेदारी कर आगरा- दिल्ली हाईवे की प्राइम लोकेशन पर कई बेशकीमती प्रॉपर्टी में निवेश किया गया है। इस निवेश के लिए जुटाई गई रकम का ब्यौरा आयकर विभाग की टीम तलाशने में जुटी हुई है।
ताले खोलने को बुलाया मिस्त्री
बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम जब जूता कारोबारी मन्नू अलघ के घर पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी। उसी समय ताले बनाने वाला एक मिस्त्री को पुलिस द्वारा घर के अंदर भेजा गया। सूत्रों की मानें तो टीम कुछ तालों को खुलवाने या तोड़ने के लिए उस मिस्त्री का इस्तेमाल करेगी, जिसमें से आयकर विभाग को जरूरी दस्तावेज मिल सकते हैं।