Home » एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

by admin
Police encounter with miscreants who took away ATM, three arrested

आगरा। ताजगंज क्षेत्र से एटीएम को काटकर ले जाने वाले मामले में आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार रात को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मौके पर घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने एटीएम से लूटा हुआ कैश, हथियार और गाड़ी भी बरामद की है। फरार बदमाशों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

बता दें कि 24 दिसंबर की रात को ताजगंज क्षेत्र से बदमाश इंडोकेश के एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे। पुलिस बदमाशों को खोजने में लगी हुई थी। गुरुवार देर रात को ताजगंज, एसओजी एवं सीआईडब्ल्यू टीम को बदमाशों के तोरा चौकी के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एकता चौकी की तरफ से आ रही सफेद रंग की क्वेंटो गाड़ी को रोकने प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से जाहुल पुत्र खलील निवासी भादस थाना नगीना जनपद नूह हरियाणा घायल हो गया। मौके से भाग रहे दो बदमाश सद्दाम पुत्र मज़ीद निवासी नलहड़ थाना नलहड़ नूह हरियाणा तथा नासिर पुत्र धनमत खा निवासी कोलगाम थाना फ़िरोज़पुर झिरका हरियाणा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से भागने में सफल रहे।

पैसे निकालकर सुनसान जगह पर काटकर फेंका था एटीएम

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने ही ताजगंज क्षेत्र से एटीएम को उखाड़ा था और एटीएम को काटकर पैसे निकाल लिए थे। इसके बाद उसको सुनसान जगह फेंक दिया था। पुलिस ने 5 लाख 26 हजार रूपए कैश, तीन तमंचे और क्वांटो गाड़ी के साथ एटीएम काटने के औजार भी बरामद किए हैं।

Related Articles