Home » अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई का हुआ गठन, दिलाई गई शपथ

अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई का हुआ गठन, दिलाई गई शपथ

by admin
District unit of All India Mahila Agrawal Conference formed, administered oath

आगरा। अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला आगरा की कार्यकारिणी का गठन हो गया है। जिला अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने अपने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन कर लिया। गुरुवार को नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को अपने अपने पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल और संगठन के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल सहित सम्मेलन की महिला विंग प्रभारी सुमन गोयल मौजूद रहीं।

अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई द्वारा वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में परीक्षात्मक बैठक और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की यूपी प्रभारी सुमन गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल और संगठन के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल मौजूद रहे। अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की आगरा जिला अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी के सभी सदस्य व पदाधिकारियों से मुख्य अतिथियों का परिचय कराया। इसके बाद सभी महिला पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।

अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की यूपी प्रभारी सुमन गोयल ने बताया कि आगरा जिला अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने जिले की महिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। आज जिले के जितने भी महिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनका शपथ ग्रहण समारोह है। सभी को उनके पद का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए शपथ दिलाई गई है।

अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश अग्रवाल समाज की महिलाओं को अधिक से अधिक संगठन से जोड़ना है जिससे समाज में एकजुटता और संगठन के सामाजिक प्रकल्पों में समाज की भागीदारी हो जिससे समाज के निचले तबके की मदद की जा सके।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि संगठन की महिला विंग समाज के उन लोगों या परिवार की मदद करने का प्रयास करेगा जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

Related Articles