Agra. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने टेढ़ी बगिया स्थित मोबाइल शोरूम को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोर मोबाइल शॉप से कीमती मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गए। मोबाइल शॉप मालिक को इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई, जब शोरूम वहां पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मोबाइल शोरूम मालिक के अनुसार चोर लाखों रुपए के कीमती मोबाइल और मोबाइल शॉप में रखी लाखों की नगदी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर मोबाइल चुराते हुए कैद हो गए हैं।
टेढ़ी बगिया निवासी विजय कुमार अग्रवाल का घर के पास ही माेबाइल शोरूम है। गुरुवार सुबह उनके शोरूम का शटर उठा मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो शोरूम से मोबाइल गायब थे। विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शोरूम में उनके तीन लाख रुपये और करीब 12 लाख रुपये कीमत के मोबाइल रखे थे। इन्हें चोर ले गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखने पर पूरी घटना की जानकारी मिल गई।

गुरुवार तड़के 4.15 बजे चाेर कार से शोरूम के सामने पहुंचे। यहां से चोर उनके शोरूम पर पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। सभी के मास्क लगे हुए थे। इसलिए चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। थैले में नकदी और मोबाइल भरकर चोर करीब बीस मिनट में वहां से कार से भाग गए। मुख्य रोड पर चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर पुलिस गश्त करती तो यह घटना नहीं होती। घटना की जानकारी होने पर गुरुवार सुबह पुलिस भी पहुंच गई।
सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। अभी तक व्यापारी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना का जल्द पर्दाफाश करने का प्रयास किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है।