Home » आगरा एसएसपी ने थानों में किया फेरबदल, कई थानाध्यक्षों पर गिरी गाज़

आगरा एसएसपी ने थानों में किया फेरबदल, कई थानाध्यक्षों पर गिरी गाज़

by admin
This order of Agra SSP increased the trouble of policemen, salary may stop, know why

आगरा। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एसएसपी आगरा द्वारा कई स्थानों में फेरबदल किया गया है। इसमें कई थानाध्यक्षों को थाने से हटाकर एसएसआई बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जिनके द्वारा सही ढंग से थाने नहीं चलाए जा रहे थे उन्हें थानों से हटा दिया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में थानाध्यक्षों के तबादलों की पहली लिस्ट जारी की है।

एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने देर रात को हुए तबादलों में इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र कुमार बालियान को इंस्पेक्टर ताजगंज, भीम सिंह को पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी, इंस्पेक्टर सिकंदरा विनोद कुमार यादव को साइबर सेल प्रभारी, इंस्पेक्टर खेरागढ़ बलवान सिंह को इंस्पेक्टर सिकंदरा, थानाध्यक्ष सैंया अरविंद कुमार को थानाध्यक्ष न्यू आगरा, मीडिया सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को इंस्पेक्टर सैंया, एसएसआई रकाबगंज सर्वेश कुमार को थानाध्यक्ष पिनाहट, चौकी प्रभारी सुभाष बाजार मनोज शर्मा को थानाध्यक्ष जैतपुर, जैतपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार गौतम को एसएसआई फतेहपुर सीकरी, थानाध्यक्ष शमशाबाद आनंद वीर को एसएसआई फतेहाबाद, एसआई मनोज कुमार को फतेहपुर सीकरी से थानाध्यक्ष शमशाबाद, थानाध्यक्ष बासौनी दीपक चंद्र दीक्षित को एसएसआई न्यू आगरा, थानाध्यक्ष पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा को एसएसआई रकाबगंज भेजा गया है।

Related Articles