आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में जमीनी दो पक्षों में हुए विवाद में दबंग पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों ने दो चचेरे भाइयों की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। दोहरी हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई। मृतकों के भाई की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों के शव गांव पहुंचे। गमगीन माहौल और संगीनों के साए में भारी पुलिस फोर्स के बीच परिजनों द्वारा अंत्येष्टि की गई।
जानकारी के अनुसार थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चित्रपुरा में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर खेत की मेड़ काटने पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दबंग पक्ष के दर्जन से अधिक लोगों ने अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो चचेरे भाई महेश पुत्र कमल सिंह उम्र करीब 45 वर्ष एवं दिनेश पुत्र अतर सिंह की हत्या कर दी थी। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों भाइयों को खून से लथपथ अवस्था में सीएससी केंद्र बाह में पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतक भाइयों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए मृतकों के परिजनों से मिलकर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी। जहां टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मृतकों के भाई रामू की तहरीर के आधार पुलिस ने 14 नामजद हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तो वहीं शुक्रवार की देरशाम को पोस्टमार्टम के बाद दोनों चचेरे भाइयों महेश और दिनेश के शव गांव पहुंचे। दोनों भाइयों के शवों को देखकर परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।हर आंख नम थी। संगीनों के साए में देर शाम पुलिस अधिकारियों एवं भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दोनों भाइयों के परिजनों द्वारा एक साथ अंत्येष्टि की गई। एक साथ हुई डबल हत्या से गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स के साथ पीएसी बल तैनात किया गया है।
अभी नहीं हुई गिरफ्तारी, दबिश जारी
जमीनी विवाद में एक साथ हुई दो चचेरे भाइयों की हत्या को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कोई ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एक साथ दो परिवारों की खुशियां उजड़ गई हैं। गांव की गलियों में दहशत का माहौल है।चारों तरफ सन्नाटा फैला हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी बल के साथ पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश देकर छापेमारी कर रही हैं। मगर आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं। पुलिस टीमों द्वारा कुछ रिश्तेदारों एवं सगे संबंधियों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
रिपोर्टर। नीरज परिहार तहसील बाह आगरा