आगरा। जनपद एटा के कोतवाली देहात पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल आपको बताते चलें कि जनपद एटा की कोतवाली देहात पुलिस ने एक युवक के ख़िलाफ़ अभियोग पंजीकृत किया है। उस रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक के द्वारा अपराध करने की जो तिथि और समय बताई गई है, उसके विपरीत घटना के उस समय युवक दूसरे शहर में मौजूद था और वह एक दुकान पर शॉपिंग कर रहा था जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
एटा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला पाती गांव की रहने वाली एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके संग में घिनौना कृत्य किया और जान से मारने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने 452, 376, 506 का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मगर इस पूरे प्रकरण में जनपद एटा के कोतवाली देहात पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल पीड़िता ने जिस वक्त जिस दिनांक और जिस समय की यह घटना दर्शाई है। घटना वाले समय और दिन आरोपी घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर जनपद एटा से जनपद आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। सीसीटीवी फुटेज में यह कैद है कि आरोपी बरहन थाना क्षेत्र में कपड़े की दुकान पर कपड़े खरीदने आया है।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में कोतवाली देहात पुलिस ने कितनी बड़ी लापरवाही बरती है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी अधिकारियों को देने के लिए एक संवाददाता द्वारा ट्वीट भी किया गया है। अब देखना होगा कि कोतवाली देहात पुलिस निर्दोष व्यक्ति को पूरे प्रकरण से बचाती है या फिर महिला के दबाव में सलाखों के पीछे पहुंचाती है।
