Home » पार्टी बदलने की तैयारी में एत्मादपुर विधानसभा प्रत्याशी!

पार्टी बदलने की तैयारी में एत्मादपुर विधानसभा प्रत्याशी!

by admin
Etmadpur assembly candidate preparing to change party!

आगरा। एत्मादपुर विधानसभा सीट पर पिछले कुछ दिनों से ऐसी गुपचुप हलचल हो रही है जिससे वर्तमान विधायक की रातों की नींद उड़ गयी है। जानकारों की माने तो यहां से घोषित विधानसभा प्रत्याशी के पार्टी बदलने की चर्चाएं हो रही है। इसके चलते वर्तमान विधायक विधानसभा प्रत्याशी की प्रतिदिन होने वाली मीटिंग में रुचि दिखा रहे हैं और जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं पार्टी बदलने को लेकर कोई उनसे संपर्क तो नहीं कर रहा।

एत्मादपुर सीट से यह विधानसभा प्रत्याशी प्रतिदिन तड़के सुबह निकलकर जनसम्पर्क कर लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यहां हालात लगभग कुछ ऐसे बने हैं कि जनता को पार्टी और जनप्रतिनिधि दोनों अलग-अलग पसंद हैं। चर्चा चल पड़ी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशी एक बार फिर पार्टी बदलने के मूड में है ताकि यहां की जनता की पसंद एक ही हो जाये। वहीं इस बात की भनक वर्तमान विधायक को लग गयी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन तड़के सुबह वर्तमान विधायक प्रत्याशी के घर यह जानने के लिए पहुंच गए कि दूसरी पार्टी जॉइन करने को लेकर प्रत्याशी की कोई मीटिंग चल रही है लेकिन वहां उन्हें कुछ हाथ न लगा। बहरहाल यह तो तय है कि वर्तमान विधायक और विधानसभा प्रत्याशी के बीच जमकर नूराकुश्ती चल रही है। यदि प्रत्याशी के पार्टी बदलने की बात सच होती है तो दूसरे की कुर्सी जाना यहां तय माना जा रहा है।

Related Articles