Home » शराब पीकर दबंगों ने मचाया तांडव महिलाओं से की अभद्रता, विरोध करने पर मारपीट, 4 घायल

शराब पीकर दबंगों ने मचाया तांडव महिलाओं से की अभद्रता, विरोध करने पर मारपीट, 4 घायल

by admin
After drinking alcohol, the bullies created indecency with the orgy women, assaulted for protesting, 4 injured

आगरा। घर के पास कुछ दबंग शराब पीकर हुड़दंग मचाने लगे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर दिया। इसका विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने तांडव मचाते हुए पीड़ित परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोलकर जमकर मारपीट की। जिसमें पीड़ित पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला विक्रमपुर रोड का निवासी प्रभास कुमार का आरोप है कि बुधवार को उनकी पुत्री की शादी पास के ही मैरिज होम में थी। जहां देर रात तक शादी कार्यक्रम चलता रहा। शादी कार्यक्रम से परिवार की महिलाएं मैरिज होम से घर वापस लौट रही थी, तभी घर की कुछ दूरी पर झम्मन लाल मैरिज होम में क्षेत्र के कस्बा जैतपुर से दूसरी बारात में आये कुछ दबंग असामाजिक तत्व के लोग घर के पास शराब पी रहे थे। महिलाओं के मना करने पर उक्त दबंग लोग अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगे।

महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का विरोध परिवार करने पर दबंगों ने युवक पंकज कुमार, छोटू पुत्रगण प्रभास कुमार, कल्लू पुत्र रमेश चंद्र पर लाठी डंडे लेकर तोड़फोड़ करते हुए हमला बोल दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी सोनू पुत्र रमेश चंद्र बीच बचाव करने आए तो दबंग किस्म के असामाजिक तत्व के लोगों ने उनके साथ भी लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी। जिससे सोनू के सिर फट गया साथ ही कल्लू, पंकज, छोटू चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य लोगों को एकत्रित होता देख उक्त लोग मौके से भाग गए। पीड़ित प्रभास कुमार द्वारा घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर सभी घायलों को सीएचसी बाह में मेडिकल को भर्ती कराया है‌। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया।

पीड़ित पक्ष के प्रभास कुमार ने उक्त आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की है। इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया बारातियों में झगड़े का मामला प्रकाश में आया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया। शांति भंग करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Related Articles