Agra. थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत 2 नवंबर को हुई राम मुद्गल की गोली मारकर हत्या को अंजाम देने वाले और इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का चौथे दिन भी धरना जारी रहा। पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ता चौथे दिन भी दीवानी परिसर के गेट के बाहर बैठे और धरना देते हुए अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस व प्रशासन से सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की।
गरीब सेना के बाल योगी अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे:-
अधिवक्ता के पिता की हत्या करने वाले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ताओं से मिलने के लिए गरीब सेना के बाल योगी भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने अधिवक्ताओं को अपना समर्थन दिया।साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। गरीब सेना के बाल योगी ने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करता है तो वह खुद मुख्यमंत्री से आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाएंगे।
23 दिन में तीन आरोपी हुए हैं गिरफ्तार:-
2 नवंबर को सरे बाजार हुई राम मुद्गल की हत्या के मामले में पुलिस की जो तफ्तीश इतनी तेजी के साथ चल रही है कि 23 दिनों में इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मात्र तीन आरोपियों को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई है जबकि इस मामले में आठ हत्या आरोपियों को पीड़ित ने नामजद किया है। पुलिस ने 24 नवंबर को मुत्वल्ली जफर रिजवी उर्फ़ शानू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जबकि दो आरोपियों को पूर्व में आगरा पुलिस जेल भेज चुकी है
दहशत में है पीड़ित परिवार:-
इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार दहशत में है और पुलिस से इन आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहा है लेकिन पुलिस की शीतल कार्रवाई के चलते अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिसके चलते पीड़ित परिवार साथी अधिवक्ताओं के साथ धरने पर बैठा है और अधिवक्ताओं में भी इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।