Home » आगरा-मथुरा बाईपास रोड पर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक, ये रहेगा रुट डायवर्जन

आगरा-मथुरा बाईपास रोड पर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक, ये रहेगा रुट डायवर्जन

by admin
Movement of all vehicles banned on Agra-Mathura bypass road, this will be route diversion

आगरा। 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का 552वां प्रकाश पर्व आगरा शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु का ताल सहित शहर भर के सभी गुरुद्वारों पर सुबह से रात तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके चलते यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए आगरा यातायात विभाग द्वारा नेशनल हाईवे टू आगरा पर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है।

आगरा मथुरा रोड को बंद करने के साथ ही यातायात विभाग ने आगरा से मथुरा की ओर जाने वाले और मथुरा से आगरा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया है।

ये रहेगा रुट डायवर्जन –

  1. जनपद मथुरा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें ग्वालियर तथा जयपुर की तरफ जाना है वह समस्त वाहन दक्षिणी बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  2. जनपद फिरोजाबाद की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें ग्वालियर तथा जयपुर जाना है वह समस्त वाहन छलेसर से इनर रिंग रोड होकर रमाडा कट से तोरा चौकी से एकता चौकी शमशाबाद रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  3. जनपद अलीगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें ग्वालियर, जयपुर तथा फिरोजाबाद जाना है वह समस्त वाहन टेड़ी बगिया से बजरंग पैट्रोल पम्प से एन.एच.-2 होकर इनर रिंग रोड से होकर रमाडा कट से तोरा चौकी से एकता चौकी शमशाबाद रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  4. जनपद मथुरा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें फिरोजाबाद की तरफ जाना है वह समस्त वाहन दक्षिणी बाई पास से रोहता चौराहा से रोहता दिगनेर रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  5. जयपुर तथा ग्वालियर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें फिरोजाबाद, अलीगढ़ या लखनऊ की तरफ जाना है वह समस्त वाहन दक्षिणी बाईपास से रोहता चौराहा से रोहता दिगनेर रोड से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Related Articles