Home » गुजरात में जहरीली गैस के रिसाव से आगरा के तीन युवकों की मौत, दीपोत्सव पर पसरा मातम

गुजरात में जहरीली गैस के रिसाव से आगरा के तीन युवकों की मौत, दीपोत्सव पर पसरा मातम

by admin
Three youths of Agra died due to poisonous gas leak in Gujarat, mourning spread on Deepotsav

Agra. शमशाबाद कस्बे के टोला मोहल्ला में इस समय कोहराम मचा हुआ है, हर किसी की आंखें नाम है। लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ ढांढस बंधा रहे हैं। दरअसल इस मोहल्ले के तीन युवकों की एक साथ मौत हो गई। युवकों के शव जब घर पहुंचे तो चीख-पुकार मचने लगी। दीपोत्सव के दौरान हुए इस हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है, यह पूरा मामला गुजरात के गांधीनगर का है।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शनिवार को दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। दवा फैक्ट्री के टैंक में सफाई के लिए उतरे पांच मजदूरों की जहरीली गैस रिसाव से मौत हो गई। इनमें तीन मजदूर आगरा के शमसाबाद के टोला मोहल्ला के रहने वाले हैं।

गांधीनगर के कलोल क्षेत्र के खतराज गांव में जीआईडीसी के प्लॉट नंबर 10, ब्लॉक नंबर 58, खटराज, कलोल में टुटसन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड नाम की दवा कंपनी बनी हुई है। फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी को रिसाइकिल करने के लिए यहां ईटीपी प्लांट लगाया गया है। शनिवार को विनय कुमार नाम का मजदूर टैंक साफ करने उतरा था। इसी दौरान उसकी चीख सुनाई दी, तो सुनील गुप्ता उसे बचाने टैंक में उतरा। इसके बाद देवेंद्र, राजन कुमार और अनीश टैंक में उतरे। थोड़ी देर बाद सभी की मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम पहुंचती, तब तक काफी देर हो चुकी थी। अनुमान है कि रसायन से भरे पानी में उठी जहरीली गैस के कारण इन सभी की जान गई है। स्थानीय अधिकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही स्थिति का पता चलने की बात कह रहे हैं।

दो सगे भाई भी शामिल

हादसे में मरने वाले पांच युवकों में दो सगे भाई हैं। अनीश कुमार और राजन कुमार। अन्य तीन युवक विनय कुमार, सुनील गुप्ता और देवेंद्र कुमार भी हादसे में मारे गए हैं। इनमें दो युवक लखनऊ के रहने वाले थे जबकि अनीश, राजन, देवेन्द्र शमसाबाद के टोला मोहल्ला के रहने वाले हैं।

घर में मचा कोहराम

देर शाम जैसे ही मोहल्ला टोल में युवकों की मौत की खबर आई। घरों में मातम पसर गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्हें अभी कुछ भी जानकारी नहीं है न ही कुछ बताने की स्थिति में हैं। आसपास के लोग भी जुट गए

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles