Home » मंडलायुक्त ने आगरा की बस्तियों में किया औचक निरीक्षण, घरों में कूलर में पानी जमा होने पर लगाया जुर्माना

मंडलायुक्त ने आगरा की बस्तियों में किया औचक निरीक्षण, घरों में कूलर में पानी जमा होने पर लगाया जुर्माना

by admin
Divisional commissioner did surprise inspection in the settlements of Agra, fined for accumulation of water in coolers in houses

Agra. मंगलवार को आगरा मंडल आयुक्त अमित कुमार ने ईदगाह कोतुलपुर वाल्मीकि बस्ती में औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उनके शहर नगर निगम के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, नगर निगम की क्षेत्रीय टीम और आगरा सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान आगरा मंडल आयुक्त ने वाल्मीकि बस्ती में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, साथ ही क्षेत्र में डेंगू की स्थिति को भी जाना। पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के साथ ही किसी भी तरह का घरों में पानी एकत्रित न होने के निर्देश दिए।

सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण

बस्ती में प्रवेश करते ही रास्ते में आगरा मंडल आयुक्त को सामुदायिक शौचालय मिला। सबसे पहले इस शौचालय का निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी और सीवर नाली के बहने पर उन्होंने नाराजगी जताई, साथ ही नगर आयुक्त को स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।

क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को देखा

डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते जिला प्रशासन इस समय सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान केंद्रित किए हुए है। आगरा मंडल आयुक्त ने भी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था को विशेष तौर पर देखा। क्षेत्र में गंदगी मिली तो वहीं नालियों की सफाई ठीक से नहीं हुई थी और नालियों के सहारे कूड़ा पड़ा हुआ था। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। क्षेत्र के जेडएसओ को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था पूरी तरह से किये जाने के निर्देश दिए।

Divisional commissioner did surprise inspection in the settlements of Agra, fined for accumulation of water in coolers in houses

घरों में रखे कूलर में पानी भरा होने पर लगाया जुर्माना

सफाई व्यवस्था पर जोर दे रहे आगरा के मंडल आयुक्त अमित कुमार ने वाल्मीकि बस्ती में निरीक्षण करने के दौरान क्षेत्रीय लोगों से वार्ता की और उनके घर में रखे स्कूलों को भी देखा। जिन कूलर में पानी भरा हुआ था उनको फटकार लगाई। कहा कि कूलर में पानी क्यों जमा है जबकि मौसम ठंडा है। कूलर में पानी जमा होने से डेंगू का मच्छर पनपता है, इसे तुरंत हटाइए। इतना ही नहीं उन्होंने कई घरों पर कूलर में पानी जमा होने पर जुर्माना भी लगवाया। मंडलायुक्त का कहना था कि प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि घरों में पानी जमा न होने दें, नहीं तो डेंगू आपको अपनी चपेट में ले लेगा। फिर भी लोग जानबूझकर इस बीमारी को न्योता दे रहे हैं।

गली में कबाड़ के गोदाम को हटाने के दिए निर्देश

वाल्मीकि बस्ती में निरीक्षण के दौरान गली में प्रवेश करते ही उन्हें एक कबाड़ का गोदाम मिला और उसका कबाड़ सड़क पर भी पड़ा हुआ था। इसको देखकर आगरा मंडल आयुक्त काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने नगर निगम को गली से कबाड़ के गोदाम को हटाने के निर्देश दिए।

सुबह-शाम एंटी लार्वा और फॉगिंग

आगरा मंडल आयुक्त के साथ निरीक्षण करने के दौरान क्षेत्रीय पार्षद पति रघु पंडित ने क्षेत्र में सुबह शाम एंटी लारवा और फॉगिंग कराए जाने की मांग की। उनका कहना था कि इस बस्ती में डेंगू के मरीज निकल कर सामने आए हैं, इसलिए यहां पर विशेष तौर पर एंटी लारवा और फॉगिंग कराए जाने की जरूरत है।

आगरा मंडल आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि आज वाल्मीकि बस्ती का भ्रमण किया गया है। विशेष तौर पर सफाई व्यवस्था पर ध्यान देते हुए लोगों को जागरूक बनाया है, साथ ही निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए हैं तो वहीं क्षेत्रीय पार्षद की ओर से फोगिंग और एंटी लारवा की मांग हुई है जिसको लेकर नगर निगम को निर्देशित किया गया है।

Related Articles