Home » किस भाजपा नेता ने टोरंट पावर को दिया ऐलान

किस भाजपा नेता ने टोरंट पावर को दिया ऐलान

by pawan sharma

आगराा। भाजपा और किसान नेता राजकुमार चाहर ने टोरेंट पावर के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तैयार कर ली है। एक प्रेस वार्ता के दौरान राजकुमार चौहान ने टोरंट के प्रति अपने मंसूबों को भी जाहिर कर दिया।

भाजपा नेता राजकुमार चाहर का कहना है कि टोरंट पावर शहर वासियों का लगातार उत्पीड़न कर रही है और अब ताजा मामला देहतोरा क्षेत्र का है। यहां पर दो दिन पहले टोरेंट पावर के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर वहा की क्षेत्रीय लोगों को जमकर पीटा और उनके घर की महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया। इन लोगों का कसूर इतना था कि वह ग्रामीण क्षेत्र में और देहतोरा क्षेत्र में टोरंट पावर को प्रवेश नहीं करने देना चाहते थे।

राजकुमार चाहर ने प्रेस वार्ता के दौरान टोरंट को तानाशाह की कंपनी और उनके अधिकारियों को हठधर्मी तक कह दिया। इतना ही नहीं दबी जुंबा से उनका कहना था कि टोरेंट पावर को आगरा शहर से अब तक चले जाना था लेकिन टोरंट कि अभी तक वापसी क्यों नहीं हुई और टोरंट को इतना संरक्षण क्यों दिया गया है। इसका जवाब तो भाजपा के जनप्रतिनिधि और बड़े पदाधिकारी दे सकते है।

फिलहाल राजकुमार चाहर ने साफ कर दिया है कि टोरंट का उत्पीड़न जहां भी होगा तो टोरंट राजकुमार चाहर को अपने सामने पायेगी।

Related Articles

Leave a Comment