Home » प्रेमिका के घर विवाहित प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सुसाइड का वीडियो स्टेटस मिला

प्रेमिका के घर विवाहित प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सुसाइड का वीडियो स्टेटस मिला

by admin
Married lover dies under suspicious circumstances at girlfriend's house, suicide video status found

आगरा। एक युवक की प्रेमिका के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव घर के अंदर कमरे में फंदे पर लटका मिला। मृतक युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। युवक की मौत की जानकारी होने पर उसके परिजन भी वहां पहुंच गए। पत्नी सहित परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने तहरीर दी है। थाना सिकंदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सिकंदरा पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि शास्त्रीपुरम में एक घर में युवक का शव फंदे पर लटका मिला है। थाना प्रभारी ने वहां का निरीक्षण किया तो जानकारी हुई कि मृतक युवक आवास विकास सेक्टर 11 का निवासी नरेंद्र जादौन पुत्र योगेश जादौन है। यह घर राजेंद्र गुर्जर का है जिसमें नरेंद्र अपनी महिला प्रेमी डिंपल के साथ किराये पर रह रहा था। पुलिस के अनुसार नरेंद्र शादीशुदा था और उसके एक बच्चा भी है। वहीं प्रेमिका डिंपी भी दो बच्चों की मां है और वह अपने पति से अलग रह रही थी। दोनों करीब एक साल से साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिंपी नरेंद्र से शादी की बात कह रही थी। करीब एक महीना पहले डिंपी घर छोड़कर चली गई थी जिसके बाद नरेंद्र तनाव में था।

मृतक नरेंद्र का एक वीडियो स्टेटस भी सामने आया है जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कह रहा है। इसमें उसने कहा है कि वह पूरे होश हवाश में सुसाइड कर रहा है। उसका प्यार चला गया है जिसमें बिना वह जिंदा नहीं रह सकता है। इसके अलावा उसने स्टेटस में लिखा कि जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां। युवक ने वीडियो में ये भी कहा है कि बाबू गुन्नू लव यू लॉट। मैं जा रहा हूं क्योंकि मैं तुम्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता। इसके अलावा अंतिम स्टेटस में उसने लिखा है कि आज आखिरी श्राद्ध है। बाबा मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं।

परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकया गया है। वहीँ पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है। इसके पीछे उसका वीडियो सामने आया है जिसमें वह सुसाइड की बात कह रहा है। हालांकि फिर भी वे इस वीडियो की जांच करायेंगे। जो भी सच होगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles