Home » मानसिक उत्पीड़न से परेशान महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, परिजनों ने बचाया

मानसिक उत्पीड़न से परेशान महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, परिजनों ने बचाया

by admin
Woman troubled by mental harassment attempts suicide, family saves

बाह। थाना कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला जाटव टूला में पड़ोसी महिला द्वारा झगड़े और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। समय रहते परिजनों ने महिला को बचा लिया और अस्पताल में भर्ती करा कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रोशनी देवी पत्नी देवेश निवासी जाटवटूला कस्बा बाह का आरोप है कि रविवार की शाम को हैंडपंप से पानी भरने को लेकर पड़ोसी महिला से विवाद हो गया। जिस पर पड़ोसी महिला और उसके परिजनों ने पीड़ित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की और जमकर पथराव किया। पीड़िता बहू को बचाने आए ससुर मुकेश कुमार पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं पड़ोसी महिला और उसके परिजनों ने पीड़िता रोशनी को भद्दी भद्दी गालियां भी दीं और पीड़िता का जमकर मानसिक उत्पीड़न किया।

झगड़ालू पड़ोसी महिला की गाली गलौज और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने मजबूर होकर घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या के‌ लिए कदम उठा लिया। जिस पर परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने दीवार तोड़कर तत्काल पीड़ित महिला को आत्महत्या से समय रहते बचा लिया और गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का इलाज जारी है। सोमवार को पीड़ित महिला के पति देवेश ने थाना बाह पहुंच कर पड़ोसी आरोपी महिला एवं उसके परिजनों के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles