Home » पीएम मोदी ने आगरा की विमलेश से पूछा – पक्के घर में कैसा लग रहा है, तो मिला ये जवाब

पीएम मोदी ने आगरा की विमलेश से पूछा – पक्के घर में कैसा लग रहा है, तो मिला ये जवाब

by admin
PM Modi asked Vimlesh of Agra - how is it feeling in a pucca house, then got this answer

आगरा। लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय कांफ्रेंस कम एक्सपो वर्कशॉप का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने डिजिटल बटन दबाकर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 75000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत ढाई लाख रूपये से बने उनके आवास की चाबी सौंपी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सबसे पहले आगरा सिकंदरा की निवासी और पीएम आवास योजना के लाभार्थी महिला विमलेश से बात की।

पीएम मोदी ने विमलेश से पूछा कि आप पहले कहां रह रही थी और अब कहां रहती हैं। इसके जवाब में विमलेश ने बताया कि पहले सिकंदरा में ही उनका कच्चा और टूटा फूटा मकान था लेकिन अब वह पक्का और अच्छा बन गया है। प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि उन्हें सरकार की और किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है तो विमलेश ने जानकारी दी कि उन्हें जन-धन योजना और उज्जवला योजना का लाभ मिला है। उनके घर में पानी, बिजली, सिलेंडर सब मौजूद है। पक्का और नया घर बनने के बाद उनके जीवन में काफ़ी बदलाव आ गया है।

पीएम मोदी ने परिवार की रोजी-रोटी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वे सफ़ेद कपड़ा लाकर उसकी काट-छांट कर कढ़ाई कर पूजा के थैले तैयार करती हैं और मंदिरों के बाहर छोटी दुकान लगाकर इन्हें बेचती हैं। इस काम में उनका पूरा परिवार सहयोग करता है। यह जानकर पीएम मोदी ख़ुशी जताई कि रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए जो 5F का मंत्र दिया है उसी के तहत आप काम कर रही हैं जो बहुत ही यूनिक है।

पीएम मोदी ने घर-परिवार के बारे में पूछा तो विमलेश ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटी और एक बेटा है। सभी पढते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों को जरूर पढ़ाना। कोई भी समस्या आये तो सरकार बेटियों को शिक्षित करने की कई योजनाएं चला रही हैं, उनका भी लाभ लें।

अंत में पीएम मोदी ने सिकंदरा निवासी विमलेश को पक्के में आगामी दशहरा और दीवाली त्यौहार मनाने की शुभकामनाएं दी तो वहीं विमलेश ने भी पीएम और सीएम को बधाई देते हुए धन्यवाद जताया।

Related Articles