आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिजौली में तेज बारिश के चलते एक किसान के पशुओं के बाड़े की दीवार पलट गई। जिसमें दबकर आधा दर्जन पशु घायल हो गए, एक बकरी की मौत हो गई। पीड़ित किसान ने मुआवजे की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार किसान चिंटू वर्मा पुत्र बच्ची लाल निवासी गांव बिजौली थाना बाह के मुताबिक क्षेत्र में 2 दिन से हो रही तेज बारिश के कारण घरों में सीलन पहुंच गई। बारिश की सीलन के चलते पशुओं के बाड़े की दीवार शुक्रवार को शाम अचानक धड़ाम से पलट गई और टीन सेट टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। दीवार के सहारे टीनसैड में दो गाय, भैंस सहित चार बकरियां बंधी हुई थी जो दीवार गिरने से नीचे दब गई। मामले को लेकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए। तत्काल दीवार के मलबे को हटाया और दबे पशुओं को बाहर निकाला जिसमें गाय भैंस बकरियां घायल हो गई तो वहीं घायल एक बकरी की मौत हो गई। पास में ही खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल पशुओं का पशु डॉक्टर के द्वारा इलाज कराया गया है।
पीड़ित युवक किसान के पिता की 6 माह पूर्व मृत्यु हो गई थी। पशुओं को रख मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पीड़ित ने प्रशासन से मदद एवं मुआवजे की गुहार लगाई है।