आगरा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ताजनगरी में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए आगरा स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरतने के लिए पर्यटकों के कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट देखने और कोरोना जांच करने की तैयारी में है। आगरा में अब ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर पर्यटकों को अपना कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा तभी उन्हें प्रवेश मिलेगा।
आगरा सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया गया कि आगरा में जो भी पर्यटक आ रहे हैं, यह देखा जाएगा कि उन सभी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है या नहीं। वैक्सीन सर्टिफिकेट होने के बाद स्मारक के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। अगर मामला संदिग्ध लगता है तो पर्यटक की कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा। इसके अलावा सभी स्मारकों पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।
बताते चलें कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए आगरा प्रशासन में ताजमहल आगरा किला फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। सोमवार से स्वास्थ्य विभाग सभी स्मारकों पर दौरा करेंगे, उसके बाद कोरोना से सुरक्षा की दृष्टि से गाइडलाइन जारी की जा सकती है।