आगरा। जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन जहरीली शराब से मौत के प्रकरणों में इजाफा हो रहा है। डौकी थाना क्षेत्र के कोलारा, ताजगंज थाना क्षेत्र के देवरी, शमशाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी जहान सिंह के बाद चित्तौरा गाव में एक और जहरीली शराब के सेवन से मौत का नया मामला सामने आया है। हालांकि इस प्रकरण में एडीजी स्तर से प्रभावी कार्यवाही की गई है। कई शराब तस्कर और माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तो वहीं अभी भी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
एसएसपी आगरा मुनिराज ने बताया कि जहरीली शराब का अवैध व्यापार करने वाले शराब तस्करों और माफियाओं के खिलाफ आगरा में एक बड़े अभियान की शुरुआत की गई है। लगातार आगरा पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
इस प्रकरण में एसएसपी आगरा ने बताया कि दो शराब तस्कर फरार चल रहे हैं। दारा सिंह और हेमंत का नाम मुख्य रूप से सामने आया है। आगरा पुलिस ने शराब तस्कर हेमंत पर पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। फरार शराब तस्कर दारा सिंह और हेमंत की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
एसएसपी आगरा का दावा है कि जल्द ही फरार शराब तस्कर दारा सिंह और हेमंत आगरा पुलिस की गिरफ्त में होंगे तो वहीं थाना स्तर और गांव देहात में जहरीली शराब बेचने वालों को चिन्हित करने के लिए मुखबिर तंत्र को भी मजबूत कर दिया गया है।