Home » तेज बारिश के साथ घर के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, महिला सहित दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल

तेज बारिश के साथ घर के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, महिला सहित दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल

by admin
Lightning fell on the house with heavy rain, two girls including woman seriously injured

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव जवाहरपुरा में तेज बारिश के साथ रात के समय आकाशीय बिजली गिरने से टीन सैड टूट गया। चारपाई पर बैठी महिला और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में रविवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया किसानों का भारी नुकसान हुआ है। रात को तेज बारिश के कारण थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव जवाहरपुरा निवासी किसान बदन सिंह अपनी पत्नी गुड्डी देवी, पुत्रियों कुंती उम्र करीब 12 वर्ष, चांदनी उम्र करीब 6 वर्ष के साथ अपने घर पर टीन सैड में चारपाई पर बैठे हुए थे कि तभी धड़ाम की आवाज के साथ आकाशीय बिजली घर की टीन सैड के ऊपर गिरी। बिजली गिरने से टीन सेड टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से गुड्डी देवी, कुंती, चांदनी झुलस गई टीन सेड के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई।

Lightning fell on the house with heavy rain, two girls including woman seriously injured

परिजनों एवं ग्रामीणों में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को टीन सैड के मलबे से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया। पीड़ित किसान ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। एंबुलेंस को बुलाकर तत्काल घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया है। जहां घायलों का इलाज जारी बताया गया है तो वहीं पीड़ित बदन सिंह ने प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रशासन से घायलों के इलाज एवं नुकसान को लेकर मदद की गुहार लगाई है।

Related Articles